भ्रष्टाचार के भंवर और राजनैतिक अस्थरिता मे फंसे ब्राजील मे झाड़ू से जताया जा रहा है विरोध

By Shobhna Jain | Posted on 31st May 2016 | देश
altimg
ब्राजिलिया,31 मई (शोभनाजैन/वीएनआई)भ्रष्टाचार के भंवर मे फंसे और राजनैतिक अस्थरिता झेल रहे ब्राजील मे जनता ने विरोध के लिये झाड़ू का इस्तेमाल कर रही है.भ्रष्टाचार की आरोपो के चलते कभी 'आयरन लेडी' माने जाने वाली पूर्व राष्ट्रपति डेल्मा रुसेफ़ के ख़िलाफ़ महाभियोग प्रस्ताव चलाने की संसद की मंजूरी और उनके इस्तीफे के बाद नवगठित सरकार में भ्र्ष्टाचार से निबटने के लिये नियुक्त मंत्री फ़ैबियानो सिलवेरिया ने मंत्री बनने के महज 16 दिन बाद इस्तीफ़ा दे दिया है, अनेक सरकारी कर्मचारियों ने सांकेतिक तौर पर विरोध प्रदर्शन स्वरूप उनके कार्यालय में झाड़ू लगाया और उन्हें हटाने की मांग की. नए अंतरिम राष्ट्रपति मिशेल ट्रेमर जब सिल्वेरियो का इस्तीफा नही ले रहे थे तो खुद सिल्वेरिया के कार्यालय के लगभग 200 कर्मचारियो ने दबाव बनाने के लिये अपने इस्तीफे देने की पेशकश कर् दे थी. खबरोके अनुसार कर्मर्चारे सिल्वेरिया के कार्यालय मे घुसे और वहा झाड़ू लगाई.सिलवेरिया पर आरोप है कि उन्होने भ्रष्टाचार के आरोपो की जॉच को टालने की कौशिश की. नई सरकार के गठन के बाद इस्तीफ़ा देने वाले वो दूसरे मंत्री है.सिलवेरिया भ्रष्टाचार विरोधी मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे थे लेकिन एक ऑडियो क्लिप के आने के बाद उन्होंने पद से हटने का फ़ैसला किया.जानकारी के अनुसार एक टेप् लीक हुआ है जिस् की रिकॉर्डिंग में वो कथित तौर पर एक तेल कंपनी पर वित्तीय अनियमितता के मामले की जांच रोकने की कोशिश करते सुनाई दे रहे हैं.घोर मंदी से जूझ रहे ब्राजील मे भ्रष्टाचार के आरोपो से घिरे कम सेकम आठ और मंत्रियो के इस्तीफा देनेके आसार है.गौरतलब है कि डेल्मा रुसेफ़ के ख़िलाफ़ महाभियोग प्रस्ताव सीनेट में पारित होने के बाद वो राष्ट्रपति पद से हट गई थीं तब नए अंतरिम राष्ट्रपति मिशेल ट्रेमर की अध्यक्षता में नई सरकार का गठन हुआ था. ऐसा समझा जा रहा था कि श्री ट्रिमेर के आने के बाद वहा राजनैतिल संकट टल जायेगा लेकिन दिनो दिन खुलते इस तरह के नये खुलासो से राजनैतिक अस्थिरता बढती जा रही है खुद ट्रेमर भी भ्रटाचार् ्के आरोपो से घिरे हुए है टीवी पर सुनाई गई रिकॉर्डिंग में वो कथित तौर पर सीनेट के स्पीकर रेनान कैलहीरोज़ और पूर्व सीनेटर सर्गियो मचाडो को सलाह दे रहे थे कि जांच को कैसे टाला जा सकता है.सरकारी तेल कंपनी पेट्रोब्रास में भ्रष्टाचार के मामले में कई बड़े नेताओं के ख़िलाफ़ जांच हो रही है और कई बड़े अधिकारी जेल में हैं. मचाडो ट्रांसपेट्रो कंपनी के पूर्व अध्यक्ष थे जो पेट्रोब्रास की ही एक कंपनी है और उन पर भ्रष्टाचार की जांच चल रही है. पिछले हफ़्ते इसी तरह की एक और रिकॉर्डिंग आने के बाद योजना मंत्री को इस्तीफ़ा देना पड़ा था. रूसेफ़ पर 2014 में दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ते हुए सरकारी खातों में हेराफेरी का आरोप है, अब उन पर सीनेट में मुक़दमा चलाया जाएगा. हांलाकि रूसेफ़ का कहना है कि पेट्रोब्रास में भ्रष्टाचार की जांच में बाधा खड़ी करने के लिए उनके खिलाफ़ महाभियोग चलाया जा रहा है.वी एन आई
सम्बंधित खबरें

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
आज का दिन : Aryabhata

Posted on 19th Apr 2020

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india