नई दिल्ली, 11 जून, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच आज हरारे में दोपहर 12:30 बजे से खेला जायेगा, भारत की युवा टीम कप्तान धोनी की अगुवाई में मैदान पर उतरेगी।
2. घरेलू स्तर पर खेली जाने वाली सैयद मुस्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट का प्रारूप बदलने वाला है, बीसीसीआई इस टूर्नामेंट को इंटर स्टेट से इंटर जोनल में बनाने की तैयारी में है।
3. इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 416 रन पर समाप्त हुई, जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 162/1 रन बना लिए थे।
4. हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में कल खेले गए मुक़ाबले में भारतीय टीम ने जर्मनी के साथ 3-3 से ड्रा खेला। भारत का दूसरा मुक़ाबला आज ब्रिटेन से होगा।
5. ऑस्ट्रेलिया ओपन में भारत की साइना नेहवाल ने थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन को 28-26, 21-16 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, वहीं एकदूसरे मुक़ाबले में श्रीकांत ने कोरिया के कवांग को 21-18, 21-17 से हराया।
6. भारत के टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने रियो ओलिंपिक के लिए अपने युगल साझेदार के रूप में दिग्गज लिएंडर पेस को दरकिनार कर साकेत मायनेनी को चुना।
7. भारत के ओलिंपिक निशानेबाज़ चैंपियन अभिनव बिंद्रा रियो ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल की तरफ से राष्ट्रीय धवज थामेंगे।