नई दिल्ली, 23 मार्च, (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा वायरस से प्रभावित 75 जिलों में लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं। गौरतलब है कि देश के अलग-अलग शहरों से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जहां लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए जारी हुई एडवाइजरी और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। वहीं केंद्र सरकार की एडवाइजरी के बाद कुछ राज्य सरकानों ने भी अपने-अपने स्तर पर लॉकडाउन करने का फैसला लिया है।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी की बीते रविवार को अपील पर लोगों ने घरों में रहकर जनता कर्फ्यू का पालन किया। हालांकि अगले ही दिन लोग सड़कों पर सामान्य रूप से चहलकदमी करते दिखे, जिसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की। गौरतलब है देश में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 415 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, कोरोना वायरस की वजह से 7 लोगों की जान भी जा चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!