नई दिल्ली, 18 नवंबर, (वीएनआई) देश में निर्मित पहला प्राइवेट सैटेलाइट सोमवार को स्पेस में लॉन्च किया जाएगा। भारत के लिए यह गर्व का क्षण होगा।
ऐसा पहली बार होगा जब भारत में निजी कंपनियों के सहयोग से बने अपने किसी उपग्रह को लॉन्च किया जाएगा। कैलिफॉर्निया के स्पेस एक्स से इस सैटेलाइट की लॉन्चिंग की तैयारी पूरी हो चुकी है। एक्सीड स्पेस देश की पहली कंपनी है जिसे स्पेस में सैटेलाइ भेजने का मौका मिला है। कंपनी के फाउंडर कृष नायर और अस्हर फराह अपनी कंपनी द्वारा निर्मित सैटेलाइट एक्ससीड सेट 1 को स्पेस में भेजकर नया कृतिमान स्थापित करेंगे। इस सैटेलाइट से प्राइवेट रेडियो ऑपरेटर्स को बूस्ट मिलेगी। ये पूरी तरह से संचार उपग्रह है जो कि हैम रेडियो और आपदा के दौरान लोगों के कम्यूनिकेशन में बड़ा साधक बनेगा।
No comments found. Be a first comment here!