प्रधानमंत्री मोदी ने कहा हिंसा के सभी रूपों का सबसे अच्छा जवाब है विकास

By Shobhna Jain | Posted on 14th Jun 2018 | राजनीति
altimg

भिलाई/रायपुर, 14 जून (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज कहा कि हिंसा के सभी रूपों का विकास एकमात्र और सबसे अच्छा जवाब है। मोदी ने हजारों करोड़ों रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। 

प्रधानमंत्री मोदी ने जगदलपुर और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बीच पहली विमान को हरी झंडी दिखाई और उसके बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "बस्तर की चर्चा बंदूकों, बमों और हिंसा की छवि के लिए होती थी। आज, यह क्षेत्र जगदलपुर हवाईअड्डे के लिए जाना जाएगा। मेरा मानना है कि हिंसा के सभी रूपों के लिए केवल एक ही जवाब है और यह विकास है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में जहां पूर्ववर्ती सरकारें सड़क तक बनाने से डरती थी, वहीं केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की सरकार ने यहां हवाईअड्डा बनाने का काम किया। मोदी ने कहा कि बस्तर क्षेत्र से हिंसा छोड़ मुख्यधारा में शामिल होने वाले युवाओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। मोदी ने कहा, अब जगदलपुर और रायपुर के बीच यात्रा में लगने वाला समय 6-7 घंटे से घटकर केवल 40 मिनट का हो गया है। हमारी सरकार की नीति का शुक्रिया, आज ट्रेन के एसी कोच में यात्रा करने से ज्यादा लोग विमानों में यात्रा कर रहे हैं।

भिलाई में इससे पहले मोदी ने अत्याधुनिक और विस्तारित भिलाई स्टील प्लांट देश को समर्पित किया और लाभुकों के बीच लैपटॉप और चेक का वितरण किया। उन्होंने कहा कि शांति, स्थिरता और कानून व व्यवस्था, विकास के लिए आवश्यक है और मुख्यमंत्री रमण सिंह ने यहां यह मुहैया कराया और प्रदेश को विकास के रास्ते पर आगे ले गए। मोदी ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेसनीत संप्रग सरकार ने भिलाई में आईआईटी की स्थापना की मंजूरी नहीं दी थी। उन्होंने कहा, आज हमने भिलाई के आईआईटी परिसर की आधारशिला रखी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर में एकीकृत कमांड एवं नियंत्रण केंद्र का लोकार्पण किया। 


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india