नई दिल्ली, 23 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र की राजनीति में आज सुबह हुई उठापटक के बाद राज्य में बीजेपी के सरकार गठन का मामला अब सुप्रीम कोर्ट की दहलीज पर जा पहुंचा है।
शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने आज सुबह अचानक देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री और अजित पवार के उप मुख्यमंत्री की शपथ लेने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। तीनों दलों ने गवर्नर की ओर से बीजेपी और अजित पवार को सरकार बनाने को न्यौता दिए जाने को असंवैधानिक बताया है। इसके साथ ही तीनों दलों ने इस शपथ को रद्द किए जाने की भी मांग की है। वहीँ उद्धव ठाकरे ने याचिका में कहा कि हमें सकरार बनाने का मौका मिलना चाहिए था।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में आज सुबह देवेंद्र फडणवीस ने राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ एनसीपी नेता अजित पवार ने भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वहीँ फडणवीस ने राजभवन में समर्थन का जो पत्र सौंपा, उसमें बीजेपी के 105 विधायकों के अलावा एनसीपी के कई विधायकों और निर्दलीय विधायकों के नाम शामिल थे। हालांकि शरद पवार ने इसे पार्टी की राय के खिलाफ बताया है।
No comments found. Be a first comment here!