नई दिल्ली,19 अगस्त (वीएनआई)| राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज कहा कि राष्ट्रपति भवन अधिक से अधिक लोगों के लिए उपलब्ध होना चाहिए और एक वेबसाइट भी होनी चाहिए ताकि अधिक लोग आनलाइन इससे जुड़ सकें।
प्रेस विंग के अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात करते वक्त राष्ट्रपति ने कहा, "राष्ट्रपति भवन एक राष्ट्रीय संस्था है और यह देश के हर व्यक्ति के लिए है।" राष्ट्रपति ने कहा, दिल्ली में रहने वाले लोग, यहां स्वयं भ्रमण कर सकते है लेकिन डिजिटल प्रौद्योगिकी और सोशल मीडिया के इस युग में एक अद्यतन वेबसाइट यह सुनिश्चित कर सकती है कि देश के विभिन्न भागों से लोग राष्ट्रपति भवन के ऑनलाइन समुदाय का हिस्सा बन सके। उन्होंने राष्ट्रपति भवन में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को शारीरिक स्वास्थ्य और अच्छे व्यवहार के महत्व के बारे में भी बताया।
अपने कर्मचारियों से परिचित होने के लिए राष्ट्रपति दूसरी बार उनसे मिले। 5 अगस्त को उन्होंने राष्ट्रपति भवन के सैन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मुलाकात की थी। राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अशोक मलिक ने राष्ट्रपति को प्रेस ख्ांड के उप प्रेस सचिव शमीमा सिद्दीकी और संदेश अनुभाग, पुस्तकालय, फोटो अनुभाग, मल्टीमीडिया स्टुडियो, संदर्भ और क्लिपिंग सेल और प्रिटिंग प्रेस से परिचित कराया। प्रेस विंग की जिम्मेदारी राष्ट्रपति भवन से संबंधित जानकारी देना है।
No comments found. Be a first comment here!