लखनऊ, 15 जून (वीएनआई)| बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष ज्योति बाजपेयी का बीते बुधवार देर रात कानपुर में 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बाजपेयी लंबे समय से बीमार थे।
बाजपेयी उत्तर प्रदेश के सबसे सम्मानित खेल प्रशासकों में से एक थे। वह बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव जैसे कई अहम पदों पर रहे। कानपुर के ग्रीन पार्क में कुछ बड़े मैच कराने और स्थानीय प्रतिभाओं को मौका देने का श्रेय उन्हें ही दिया जाता है।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के निदेशक एस.के. अग्रवाल ने कहा कि बाजपेयी को क्रिकेट में उनके योगदान और स्थानीय प्रतिभा को प्रोत्साहन देने के लिए जाना जाता है। कांग्रेस नेता और आईपीएल के आयुक्त राजीव शुक्ला ने बाजपेयी के निधन पर शोक जताते हुए इसे खेल क्षेत्र के लिए एक बड़ी क्षति बताया।