प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कश्मीर के लोग लद्दाख से सीखें

By Shobhna Jain | Posted on 19th May 2018 | देश
altimg

लेह, 19 मई (वीएनआई)| प्रधानमंत्री मोदी ने आज कहा कि लद्दाख के लोगों ने मानव उद्यम में उदाहरण पेश किया है। उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर क्षेत्र के लोगों को इसका अनुसरण करना चाहिए। 

बौद्ध आध्यात्मिक गुरु कुशक बाकुला की 100वीं जयंती के समापन समारोह में मोदी ने कहा, कठिनाइयों और दुर्गम स्थान होने के बावजूद, लद्दाख के लोगों ने प्रयास करने का उदाहरण पेश किया है और अभी भी विकास और प्रगति के अपने पथ पर आगे बढ़ रहे हैं। इन उदाहरणों का घाटी और जम्मू क्षेत्र के लोगों को अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लद्दाख अपने अतीत को छोड़ काफी आगे निकल चुका है, जहां इसे केवल तीन चीजों टोटू(पॉनी), सोट्ट(पीसा हुआ मक्का) और पाटू(स्थानीय ऊनी कपड़े) के लिए जाना जाता था। उन्होंने कहा, "आपके आत्मविश्वास ने लद्दाख को उन दिनों के पिछड़ेपन से बाहर निकालकर नई ऊचांइयों पर पहुंचाया है। मुझे बताया गया है कि लद्दाख की महिला उद्यमी पूरे देश के लिए उदाहरण हैं। केवल एक लाख 25 हजार लोगों की आबादी होने के बावजूद यहां के लोग प्रतिवर्ष दो लाख पर्यटकों का स्वागत करते हैं।"

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत लद्दाखी भाषा में की और उपस्थित लोगों ने इसका स्वागत किया। उन्होंने कहा, यह क्षेत्र मेरे लिए नया नहीं है। मैं यहां कई बार आया हूं। जब मैं पार्टी के लिए काम करता था और लद्दाख आता था, तो मेरे दोस्त यहां से मुझे स्वाद और स्थानीय उत्पादन की पवित्रता की वजह से यहां की सब्जियां लाने को कहते थे। मोदी अपने एक दिवसीय यात्रा के दौरान राज्य के तीनों क्षेत्रों का दौरा करेंगे और इस दौरान वह 25,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।श्रीनगर को कारगिल से जोड़ने वाली जोजिला सुरंग का काम शुरू हो रहा है। इस सुरंग की कुल लागत 7,809 करोड़ रुपये है। मोदी ने कहा, "जोजिला केवल बुनियादी परियोजना नहीं है। यह एक प्रौद्योगिकी चमत्कार है। मैंने सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इस परियोजना को रिकार्ड समय में पूरा करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा, देश में सौर ऊर्जा विकास के लिए लद्दाख क्षेत्र से बेहतर कोई भी जगह नहीं है। सुगंधित उद्योग दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहा है। रासायनिक सुगंघ के बदले प्राकृतिक सुगंध को अपनाया जा रहा है। इस उद्योग की यहां अपार संभावनाएं हैं। मोदी ने कहा, "लोग यहां मेडिकल कॉलेज चाहते हैं। मैंने इस मांग को गंभीरता से लिया है और मैं केद्र व राज्य सरकार को इसके लिए संभावना तलाशने और इस संबंध में रपट पेश करने के लिए कहूंगा।"


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day:
Posted on 22nd Dec 2024
Thought of the Day
Posted on 21st Dec 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india