कानपूर, 03 जुलाई, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश के कानपुर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस के साथ एनकाउंटर में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं और 7 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।
एक जानकारी के अनुसार पुलिस इस बदमाश को पकड़ने के लिए गांव बिकरू से आई थी लेकिन इन बदमाशों ने पुलिस की टीम को घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान सीओ बिल्हौर देवेंद्र कुमार मिश्र और एसओ शिवराजपुर महेश यादव सहित कुल ८ पुलिस वाले शहीद हो गए हैं, जिनमे अनूप कुमार (चौकी इंचार्ज), मंधना नेबूलाल (सब इंस्पेक्टर) शिवराजपुर सुल्तान सिंह (कांस्टेबल थाना चौबेपुर) राहुल (कांस्टेबल बिठूर), जितेंद्र (कांस्टेबल बिठूर), बबलू (कांस्टेबल बिठूर) शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सभी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए पुलिसकर्मियों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही उन्होंने अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
No comments found. Be a first comment here!