न्यूयॉर्क, 31 जनवरी (वीएनआईं)| पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज एच.डब्ल्यू बुश को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उन्हें निमोनिया था वह पिछले 16 दिनों से अस्पताल में ही थे। जॉर्ज एच.डब्ल्यू.बुश 1989 से 1993 तक देश के राष्ट्रपति रहे।
बुश के चीफ ऑफ स्टाफ जीन बेकर के हवाले से सोमवार को बताया, पूर्व राष्ट्रपति बुश लोगों की प्रार्थनाओं के लिए शुक्रगुजार हैं। उनके चिकित्सकों और नर्सों ने भी बेहतरीन देखभाल की जिसके लिए वे आभारी हैं। उन्हें 14 जनवरी को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद हॉस्टन के मेथोडिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां कुछ दिनों बाद उनकी तबियत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रख दिया था। उनकी पत्नी बारबरा को भी 14 जनवरी को इसी अस्पताल में तबियत खराब होने पर भर्ती कराया गया था।