तेहरान, 19 मई (वीएनआई)| ईरान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज मतदान हो रहे हैं। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने मतदान पेटी में अपना मत-पत्र डाला।
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, खामनेई ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा किर ईरान में राष्ट्रपति चुनाव महत्वपूर्ण हैं और लोगों को अधिकाधिक संख्या में वोट डालने चाहिए।
गौरतलब है कि देश के मौजूदा राष्ट्रपति हसन रूहानी और कट्टरपंथी प्रतिद्वंद्वी इब्राहिम रासी के बीच तीखी आलोचनाओं के साथ हुए चुनाव प्रचार अभियान के बाद हो रहे इस चुनाव पर सभी की निगाहें टिकीं हुईं हैं । हसन रूहानी अपनी सत्ता को बरकरार रखने के लिए फिर से चुनाव मैदान में हैं । 2015 में दुनिया की महाशक्तियों के साथ उनके द्वारा किए परमाणु समझौते पर यह चुनाव जनता की राय जाहिर करेगा।