नई दिल्ली, 3 दिसंबर, (वीएनआई)| भारत के खिलाफ राजधानी दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले जा रहे तीसर टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज मेहमान टीम श्रीलंका के कुछ खिलाड़ियों ने दिन के दूसरे सत्र में मास्क पहनकर फील्डिंग की।
दिल्ली हवा की खराब गुणवत्ता और प्रदूषण के कारण बीते दिनों सुर्खियों में रहा। खराब मौसम के कारण ही श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने मास्क पहनकर मैदान पर उतरने का फैसला किया। श्रीलंका के लगभग पांच खिलाड़ी मैदान पर दूसरे सत्र में मास्क पहनकर उतरे। इन खिलाड़ियों में कप्तान दिनेश चंडीमल, पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज, सुरंगा लकमल, दिलरुवान परेरा और धनंजय डी सिल्वा हैं।
हवा की खराब गुणवत्ता की वजह से लगभग 15 मिनट तक मैच भी रोक दिया गया था। अंपायर और मैच रेफरी डेविडन बून के बीच इस पर चर्चा के बाद खेल शुरू हुआ। गौरतलब है कि दिल्ली में दिवाली के आसपास प्रदूषण का स्तर सामान्य से तीन गुना अधिक बढ़ गया था। दिल्ली की तुलना गैस चैंबर से करते हुए पांचवीं तक के स्कूलों को लगभग सप्ताह भर के लिए बंद भी कर दिया गया था।
No comments found. Be a first comment here!