चेन्नई, 25 फरवरी, (वीएनआई) दक्षिण भारत के चुनावी राज्य तमिलनाडु और पुडुचेरी के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहले पुडुचेरी फिर कोयंबटूर पहुंचेंगे हैं। जहाँ मोदी कई अहम परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
एक जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान दोनों राज्यों को बिजली समेत कई विकास परियाजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज दिन में सुबह 11 बजे के करीब पुडुचेरी में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी शाम चार बजे कोयंबटूर में आधारभूत संरचना से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जिसमें 12,400 करोड़ रुपये की लागत आई है। प्रधानमंत्री इसके अलावा न्येवेली नई ताप बिजली परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे। संयंत्र की इस दो यूनिटों के जरिए 1,000 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। गौरतलब है इस संयंत्र से तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पुडुचेरी को भी लाभ मिलने वाला है। इस बिजली में तमिलनाडु की हिस्सेदारी 65 फीसदी होगी।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी का दौरा तमिलनाडु और पुडुचेरी में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर है। वहीं तमिलनाडु और पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल, असम सहित पांच राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर भाजपा अभी से तैयारियों में जुट गई है।