नई दिल्ली, 3 अगस्त, (वीएनआई) देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने पिछले साल 2.16 लाख लोगों के भारतीय नागरिकता छोड़ने को लेकर केंद्र की सरकार को घेरा है।
केंद्र सरकार ने बीते गुरूवार को राज्यसभा में जानकारी देते हुए बताया था कि पिछले साल यानी 2023 में 2,16,219 भारतीयों ने अपनी नागरिकता त्याग दी है। जिस पर कांग्रेस ने आज कहा कि उच्च कौशल वाले और उच्च नेटवर्थ वाले भारतीयों का पलायन एक "आर्थिक उपहास" है, जो अगले कुछ वर्षों में देश के टैक्स राजस्व आधार को कम कर देगा।
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी और नेता जयराम रमेश ने अपनी पोस्ट में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कारोबारी हस्तियां तेजी से सिंगापुर, यूएई, यूके और अन्य जगहों पर अपनी भारतीय नागरिकता त्यागने के लिए जा रही हैं। उन्होंने आगे कहा राज्यसभा में सरकार के खुद के दिए आंकड़ों के मुताबिक 2023 में 2.16 लाख भारतीयों ने अपनी नागरिकता छोड़ी है, जो 2011 में ऐसा करने वाले 123,000 लोगों की संख्या से लगभग दोगुना है।
No comments found. Be a first comment here!