न्यूयार्क, 30 अगस्त, (वीएनआई) भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान की नईसरकार से उम्मीद जताई है कि वो अब शांति बहाल करने की दिशा में काम करेगी। भारत को आशा हैं कि इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार दक्षिण एशियाई क्षेत्र को आतंक मुक्त बनाएगी।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि हम पाकिस्तान की नई सरकार से उम्मीद करते हैं कि वाद-विवाद में फंसने के बजाए वे रचनात्मक तरीके से दक्षिण एशिया को सुरक्षित और स्थायी बनाने के दिशा में काम करेंगे और साउथ एशिया को आतंक मुक्त बनाएंगे। उन्होंने कश्मीर का नाम लिए बगैर कहा कि हमें अब ओछी राजनीति से ऊपर उठकर काम करना होगा। हमें लगता है कि पाकिस्तान को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। दक्षिण एशिया क्षेत्र में शांति की बहाली के लिए पाकिस्तान की ओर से पहल आवश्यक है।
गौरतलब है कि कश्मीर मसले पर भारत के साथ कई बार वार्ता हुई, लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगी लेकिन अब पाकिस्तान में सत्ता बदली है, अब पूर्व क्रिकेटर इमरान खान पाकिस्तान के नए कप्तान हैं, सत्ता संभालते ही उन्होंने भारत से अच्छे रिश्तों की बात कही थी। इमरान खान ने दावा किया था कि अगर भारत एक कदम आगे बढ़ाएगा तो पाकिस्तान दो कदम आगे चलेगा।
No comments found. Be a first comment here!