श्रीनगर, 6 जून (वीएनआई)| जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि आतंकवादी संघर्षविराम को नाकाम करने की कोशिश में लगे हुए हैं। केंद्र सरकार द्वारा रमजान के दौरान जम्मू एवं कश्मीर में संघर्षविराम की घोषणा की गई है।
मुख्यमंत्री महबूबा ने एक बयान में कहा कि रमजान के पवित्र महीने में चल रहा संघर्षविराम अच्छे परिणाम दे रहा है, लेकिन उन्होंने कहा कि आतंकवादी इसे नाकाम करने की कोशिश कर रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह संघर्षविराम को बढ़ाने का आंकलन करने के लिए राज्य का दो दिवसीय दौरा करने वाले हैं।
राजनाथ के दौरे से एक दिन पहले हाजिन में सेना के शिविर पर हुए आतंकवादी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए महबूबा ने कहा, "हम देख रहे हैं कि संघर्षविराम से लोगों को भारी राहत मिल रही है। इसके बावजूद आतंकवादी अपनी हिंसक गतिविधियां जारी रखे हुए हैं और हताशा में इस प्रक्रिया को नाकाम करने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि उन्हें जल्दी ही अपनी निर्थक कार्रवाई का एहसास होगा। राजनाथ गुरुवार को यहां पहुंच रहे हैं। वह जारी संषर्षविराम का आंकलन करेंगे और आगामी अमरनाथ यात्रा के दौरान इसे विस्तार देने की संभावना पर विचार करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!