नई दिल्ली, 02 सितम्बर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके स्वच्छ भारत अभियान की सफलता के लिए जल्द ही एक और बड़ा अवॉर्ड मिलने जा रहा है। अमेरिका के बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से अवॉर्ड दिया जाएगा।
पीएमओ में राज्यमंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, एक और पुरस्कार, हर भारतीय के लिए गर्व का एक और पल, क्योंकि पीएम मोदी की मेहनती और अभिनव पहल की दुनिया भर में ख्याति मिली है। पीएम मोदी बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के लिए दिया जाने वाला ये अवॉर्ड अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान ग्रहण करेंगे।
गौरतलब है कि स्वच्छ भारत अभियान मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के उन प्रोजेक्ट्स में शामिल है, जिसकी सफलता के चर्चे दुनिया भर के मंच पर किए जा रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी इसी महीने के अंत में यूनाइटेड नेशन्स की जनरल असेंबली की बैठक को संबोधित करने के लिए अमेरिका जाने वाले हैं। इसी दौरान बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन स्वच्छ भारत अभियान के पांच साल पूरे होने पर उन्हें सम्मानित करेगा।
No comments found. Be a first comment here!