पठानकोट 2 जनवरी (वीएनआई). पंजाब के पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन पर हुए आतंकी हमले में अब तक दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है। दो जवान बही शहीद बताए हुए बताये जा रहे हैं।सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ आतंकी एयरफोर्स स्टेशन के अन्दर हैं। दो हेलिकॉप्टर घटनास्थल पर निगरानी कर रहे हैं प्राप्त सूचना के अनुसार पठानकोट के नज़दीक अकालगढ़ के पास एयरफोर्स स्टेशन बेस में कुछ हथियारबंद लोगों ने प्रवेश किया था जिनसे सुरक्षाबलों की मुठभेड़ चल रही है.रिपोर्ट के अनुसार हमला आज सुबह तीन बजे हुआ और संदिग्ध चरमपंथियों की तादाद चार से पांच बताई गई है. वे फायरिंग करते हुए घुसे थे। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही आतंकियों ने घुसपैठ की थी।सुरक्षा बलों ने पूरे इलाक़े को घेर लिया है और जम्मू-पठानकोट हाईवे पर गश्त बढ़ा दी गई है. पंजाब और जम्मू कश्मीर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.