देहरादून, 21 जून (वीएनआई)| प्रधानमंत्री मोदी ने आज कहा कि योग व्यक्ति,परिवार, समाज, देश, विश्व और संपूर्ण मानवता को जोड़ता है और यह दुनिया की सबसे बड़ी यूनिफाइंग फोर्सेज में से एक बन गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड में चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में कहा, "योग दुनिया की सबसे बड़ी यूनिफाइंग फोर्सेज में से एक बन गया है। व्यक्ति,परिवार, समाज, देश, विश्व और संपूर्ण मानवता को जोड़ता है। उन्होंने कहा कि विश्व ने योग को अपना लिया है और जिस तरह सेअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर साल मनाया जाता है, इससे इसकी झलक मिलती है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून को योग दिवस पर मुख्य आयोजन स्थल के तौर पर चुनने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए कहा कि इस कदम से राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
No comments found. Be a first comment here!