चेन्नै, 28 अगस्त, (वीएनआई) डीएमके पार्टी की महापरिषद की आज हुई बैठक में डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष और पार्टी संस्थापक एम करुणानिधि के छोटे बेटे एमके स्टालिन को पार्टी का अध्यक्ष चुन लिया गया है।
डीएमके संस्थापक करुणानिधि के निधन के बाद पार्टी में चल रही वर्चस्व की जंग पर आज एमके स्टालिन के अध्यक्ष बनते हु विराम लग गया है। इसके अलावा वरिष्ठ नेता और पार्टी के प्रधान सचिव दुरईमुरुगन को पार्टी का नया कोषाध्यक्ष चुना गया है। वहीं स्टालिन की अध्यक्ष बनने के जश्न में डूबे उनके समर्थक जमीन से लेकर सोशल मीडिया तक एक-दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं। #DMKThalaivarStalin मंगलवार सुबह से टॉप ट्रेंड में है। गौरतलब है कि एम. करुणानिधि पार्टी के अध्यक्ष के पद पर 49 सालों तक बने रहे। करुणानिधि का निधन 7 अगस्त को हुआ था।
No comments found. Be a first comment here!