मुंबई, 31 अक्टूबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से मुख्यमंत्री पद को लेकर भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना में जारी मतभेद के बीच आज शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता चुना है।
पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में आज हुई विधायक दल की बैठक में आदित्य ठाकरे ने विधायक दल नेता के रूप में एकनाथ शिंदे के नाम का प्रस्ताव शिवसेना के सामने रखा था। जिसके बाद सर्वसम्मति से उनको नेता चुन लिया गया। वहीं सुनील प्रभु को सदन में पार्टी का चीफ विप बनाया गया है।
सूत्रों एक अनुसार आज दोपहर 3 बजकर 30 मीनट पर आदित्य ठाकरे, विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे, दिवाकर रावते और सुभाष देसाई सहित शिवसेना के कई अन्य नेता महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!