सुनील कुमार ,वी एन आई ,नयी दिल्ली 21 -06-2021
डेविड अब्राहम या सिर्फ़ डेविड का जन्म 21 जून 1909 को हुआ निधन 28 दिसंबर 1981 को कनाडा में हुआ ! वे हिन्दी फ़िल्म के एक चरित्र अभिनेता थे। चार दशकों के लम्वे व्यवसायी समय में आपने कई यादगार फ़िल्मों में काम किया है जैसे बूट पॉलिश, चुपके चुपके, बातों बातों में,अनुराग ,अभिमान ,एक फूल दो माली इत्यादि।वे स्नातक थे व् इप्टा से जुड़े थे !उन्हें खेलों में विशेष रूचि थी !वे जीवन भर अविवाहित रहे !फिल्म बूट पॉलिश का गीत "जॉन चाचा तुम कितने अच्छे ....." ,उन पर ,व् सहयोगियों पर फिल्माया गया था !उन्हें बहुत से पुरस्कारों से नवाजा गया था !
No comments found. Be a first comment here!