नई दिल्ली, 29 मार्च, (वीएनआई) देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपनी मन की बात कार्यक्रम में लॉकडाउन की वजह से परेशानी झेल रहे लोगों से माफी मांगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में 63वीं बार देश को संबोधित करते हुए कहा कि मैं देश से माफी मांगता हूं, मुझे पता है आप माफ करेंगे। उन्होंने कहा ऐसे निर्णय लेने पड़े जिससे आपको दिक्कत हो रही। खासकर गरीब भाई-बहन को लगता होगा कि कैसा प्रधानमंत्री है, हमें मुसीबत में डाल दिया। घर में बंद कर दिया।
उन्होंने आगे कहा भारत जैसे 130 करोड़ आबादी वाले देश को बचाने लिए जीवन मौत की लड़ाई को जीतना है तो ये कठोर कदम उठाने थे, इसके अलावा कोई और रास्ता नहीं था। उन्होंने आगे कहा दुनिया की स्थिति देखकर लगता है कि लॉकडाउन की एकमात्र रास्ता है। कुछ लोग स्थिति की गंभीरता नहीं समझ रहे हैं, लॉकडाउन तोड़ेंगे तो मुश्किल हो जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!