मेलबर्न 22 फरवरी (वीएनआई) चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत से उत्साहित भारत वर्ल्ड कप क्रिकेट के ग्रुप बी में आज यहां मजबूत दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार होकर शानदार प्रदर्शन कर रहा है भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप में भारत के हाथों हार का सिलसिला नहीं तोड़ पायी लेकिन महेंद्र सिंह धौनी की टीम को उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथी बार भाग्य उसका साथ देगा. इससे पहले 1992, 1999 और 2011 वर्ल्ड कप में उसे अपने इस प्रतिद्वंद्वी से हार का सामना करना पड़ा था
भारतीय पारी के 100 रन 23वें ओवर में पूरे हुए. विराट कोहली और शिखर धवन क्रीज पर जमे हुए हैं. दोनों के बीच साझेदारी 90 रन से अधिक की साझेदारी हुई है. भारत का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में 9 के योग पर गिरा था.
इससे पहले कोहली को एक रन लेने के लिये के लिए 8 गेंदों का इंतज़ार किया. उन्होंने फिलेंडर की गेंद पर पहला रन लिया, इससे पूर्व भारत ने चौके से अपना खाता खोला. दूसरे ओवर में फिलेंडर की गेंद पर शिखर धवन ने चौका लगाया.पहले ओवर में भारत अपना खाता नहीं खोल पाया. रोहित शर्मा ने पहला ओवेर खेला और डेल स्टेन का पहला ओवर मेडेन गया.