नई दिल्ली, 29 दिसंबर (वी एन आई) करीना और सैफ अली खान 20 दिसंबर को नन्हे तैमूर अली खान के माता-पिता बने हैं. मां बनने से पहले और मां बनने के बाद, करीना कपूर खान ने अपनी सोशल लाइफ में कोई रुकावट नहीं आने दी है. चाहे प्रेग्नेंसी के दौरान फोटोशूट हो या फिर किसी पब्लिक इवेंट में जाना हो, करीना ने कभी भी अपने आप को नहीं रोका. कल करीना कपूर खान पति सैफ के साथ बांद्रा के एक रेस्तरां में डिनर डेट पर गईं. खूबसूरत से ड्रेस में करीना काफी खूबसूरत लग रही थी तो वहीं कुर्ते और जैकेट में सैफ काफी नवाबी लुक में नजर आए. हालांकि इस डेट पर नन्हां तैमूर अपने माता-पिता के साथ नहीं था.
इस डिनर डेट पर करीना और सैफ अकेले नहीं थे. उनके साथ ऐक्ट्रेस दिया मिर्जा और उनके पति साहिल सांगा भी साथ थे.
यह दूसरी बार है जब करीना मां बनने के बाद घर से बाहर घूमती नजर आयी हैं. इससे पहले वह क्रिसमस की एक पार्टी में अपनी सहेलियों के साथ भी नजर आई थीं.