पटना, 25 जुलाई, (वीएनआई) आरएलएसपी अध्यक्ष और एनडीए में सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा ने मुजफ्फरपुर रेप केस को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का पद छोड़ने को कहा है। वहीं इस मामले को लेकर विपक्ष नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर है। अब सहयोगी भी नीतीश कुमार के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे है।
केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में जोर देकर कहा कि बिहार में अब किसी नए चेहरे को जगह मिलनी चाहिए। कुशवाहा ने कहा कि बिहार की सत्ता संभाले नीतीश कुमार को पंद्रह साल पूरे होने वाले हैं, इसलिए अब किसी और को काम करने का मौका दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को खुद ही मुख्यमंत्री का पद छोड़ देना चाहिए और बड़ी राजनीति करनी चाहिए। हालांकि बाद में केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘जितना मैं नीतीश कुमार को जान पाया हूं, मुझे लगता है कि वह खुद ही मुख्यमंत्री पद छोड़ देंगे।’
नीतीश कुमार को लेकर उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान के बाद बिहार का सियासी पारा एक बार फिर चढ़ गया है। कुशवाहा के बयान की तीखी आलोचना करते हुए जेडीयू ने कहा कि जब तक जनता चाहेगी, तब तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री का चेहरा बने रहेंगे। वहीं, विपक्ष ने भी कुशवाहा के बयान का समर्थन करते हुए नीतीश को मुख्यमंत्री पद छोड़ने की सलाह दी है।
No comments found. Be a first comment here!