मणिपुर, 23 जुलाई, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज मणिपुर को एक नई सौगात देते हुए हर घर जल मिशन के तहत वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी।
प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मणिपुर के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संकट काल में भी देश रुका नहीं है, देश थमा नहीं है और देश थका नहीं है। जबतक वैक्सीन नहीं आती है, हमें मजबूती से लड़ते रहना है। प्रधानमंत्री ने इस प्रोजेक्ट को रक्षा बंधन के मौके पर बहनों के लिए तोहफा बताया। उन्होंने आगे कहा कि नॉर्थ ईस्ट में देश के विकास का ग्रोथ इंजन बनने की क्षमता है। दिनों-दिन मेरा ये विश्वास इसलिए गहरा हो रहा है क्योंकि अब पूरे नॉर्थ ईस्ट में शांति की स्थापना हो रही है। उन्होंने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट, विशेषकर मणिपुर के नागरिकों का दिल के आभार करता हूं कि आपने हमारा साथ दिया। दशकों से चला आ रहा हिंसा का दौर अब थम चुका है। त्रिपुरा और मिजोरम में भी हिंसा का दौर थम गया है। बेहतर इन्फ्रा, कनेक्टिविटी और शांति तीनों एक साथ बढ़ते हैं तो उद्योगों और निवेश के लिए संभावनाएं बढ़ जाता हैं। ये देश का ऑर्गेनिक कैपिटल बन सकता है।