गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया), 8 अप्रैल (वीएनआई)| भारत की दिग्गज महिला मुक्केबाज और पांच बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकॉम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में रविवार को चौथे दिन महिलाओं की 45-48 किलोग्राम स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में आयोजित इस स्पर्धा मैरीकॉम ने इस स्पर्धा के दूसरे क्वार्टर फाइनल में स्कॉटलैंड की मेगन गोर्डन को 5-0 से हराया। विश्व स्तर पर अपने नाम का परचम लहरा चुकीं मैरीकॉम के अनुभव के सामने 18 वर्षीया मेगन की कोशिश नाकाम हो गई थीं। वह भारतीय महिला मुक्केबाज का सामना नहीं कर पाईं और हार गईं। मैरीकॉम का सामना अब सेमीफाइनल में श्रीलंका की अनुषा दिलरुक्शी से होगा।
No comments found. Be a first comment here!