नई दिल्ली, 06 जून, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव 2014 के बाद चर्चा में आए राजनीति रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की है। बताया जा रहा है वह विधानसभा चुनाव में टीएमसी के साथ जुड़ सकते है।
सूत्रों के अनुसार प्रशांत किशो पश्चिम बंगाल में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के साथ काम करने पर सहमत हो गए हैं। वहीं प्रशांत किशोर एक महीने के बाद आधिकारिक तौर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ काम करना शुरू कर देंगे।गौरतलब है कोलकाता में आज ममता बनर्जी और प्रशांत किशोर के बीच हुई मुलाकात ममता की भतीजे अभिषेक बनर्जी ने करवाई है। वहीं इस बैठक में ममता बनर्जी और प्रशांत किशोर के बीच लगभग एक घंटे तक बातचीत हुई है।
No comments found. Be a first comment here!