गोरखपुर, 07 दिसंबर, (वीएनआई) उत्तरप्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने आज गोरखपुर को एम्स, खाद फैक्ट्री और आईसीएमआर की अत्याधुनिक लैब की सौगात देने के साथ मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी पर बिना नाम लिए हमला बोलते हुए कहा कि लाल टोपी वालों से यूपी को खतरा...।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'लाल टोपी' यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं, यानी खतरे की घंटी है। उन्होंने कहा कि लाल टोपी वालों को लालबत्ती से मतलब रहा है, उनको आपके दुख तकलीफ से कोई लेना देना नहीं है। लाल टोपी वालों को सत्ता चाहिए, अवैध कब्जे के लिए अपनी तिजोरी भरने के लिए, आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए सत्ता चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि गोरखपुर में फर्टीलाइजर प्लांट, एम्स और मेडिकल रिसर्च सेंटर का शुरू होना एक संदेश दे रहा है कि जब डबल इंजन की सरकार होती है तो काम भी तेज होता है, जब सोच ईमानदार हो तो कोई भी रुकावट बाधा नहीं डाल सकती। उन्होंने योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ करते हुए कहा, पहले यूपी के लिए कुछ जिले ही बिजली के लिए वीआईपी थे, लेकिन अब योगीजी की सरकार ने यूपी के हर जिले को वीआईपी बनाकर भरपूर बिजली देने का काम किया है। यह डबल इंजन का डबल विकास है, यही डबल इंजन की सरकार पर यूपी को विश्वास है।
No comments found. Be a first comment here!