हैदराबाद, 13 मई, (वीएनआई) दुनिया के महानतम बल्लेबाज़ों में शुमार पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंडुलकर ने आईपीएल के 12वें सीजन के फाइनल में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह को आज के समय में दुनिया का बेहतरीन गेंदबाज करार दिया।
मैच के बाद सचिन ने एक इंटरव्यू बुमराह की जमकर तारीफ कर उन्हें आज के समय का दुनिया का बेहतरीन गेंदबाज करार दिया। सचिन ने कहा, बुमराह आज की तारीख में दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज हैं। आशा है कि अभी उनका श्रेष्ठ आना बाकी है। गौरतलब है मैन ऑफ द मैच पुरस्कार विजेता बुमराह ने चेन्नै सुपर किंग्स के साथ बीते रविवार को राजीव गांधी स्टेडियम में हुए खिताबी मुकाबले में चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट हासिल किए। वहीं मुंबई द्वारा दिए गए 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर किंग्स एक रन से मुक़ाबला हार गई।
वहीं बुमराह ने मैच के बाद कहा, ‘यह फाइनल था और हम जानते थे कि मुकाबला कांटे का होगा। हमें मुंबई के लिए खिताब जीतना था क्योंकि यह खास पल होता। इसीलिए हमने संयम बनाए रखा। मैं भी बड़ा संयमित था। मैं टीम की सफलता में योगदान देना चाहता था और इसीलिए खुद को विचारशून्य नहीं होने दिया।
No comments found. Be a first comment here!