नई दिल्ली, 10 सितम्बर, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित हुए जी-20 शिखर सम्मेलन के आज हुए समापन पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा, मैं संपूर्ण विश्व में आशा और शांति का संचार की कामना करता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिखर सम्मेलन के समापन पर ब्राजील को अध्यक्षता सौंप दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो को मैं हार्दिक शुभकामना देता हूं और उन्हें जी-20 की अध्यक्षता सौंपता हूं। जी-20 देशों की अध्यक्षता इसी साल नवंबर से ब्राजील के पास होगी।
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने जी-20 के समापन की घोषणा करते हुए कहा, ''मैं जी20 शिखर सम्मेलन के समापन की घोषणा करता हूं। One Earth, One Family, One Future का रोडमैप सुखद हो। संपूर्ण विश्व में आशा और शांति का संचार हो। 140 करोड़ भारतीयों की इसी मंगलकामना के साथ आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण के दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यों की संख्या बढ़ाने की भी बात कही। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वक्त के साथ बदलाव जरूरी है।
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में फिलहाल पांच सदस्य हैं। जिसमें अमेरिका, रूस, चीन, ब्रिटेन और फ्रांस शामिल है। भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यों की संख्या बढ़ाने की मांग काफी लंबे वक्त से करता आ रहा है।
No comments found. Be a first comment here!