नई दिल्ली, 16 अगस्त, (वीएनआई) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के मैदान पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
गौरतलब है पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का आज 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने आज शाम 05.05 बजे दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। गौरतलब है कि पिछले कही सप्ताहों से वह एम्स में भर्ती थे। कल शाम से उनकी तबियत में काफी गिरावट देखने को मिली थी। जिसके बाद से नेताओं का एम्स आने का सिलसिला शुरू हो गया था। वहीं क्रिकेट जगत की हस्तियों ने ट्विटर पर ट्वीट कर अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर संवेदना प्रकट की है।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर लिखा, भारत के लिए ये काफी बड़ा नुकसान है। देश के लिए उनका योगदान अतुलनीय है। अटल जी के लिए प्यार और प्रार्थना।
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर लिखा, आसमां को छू गया जो आसमां सा विशाल था, धरती में सिमट गया जो मिट्टी सा नर्म था।कौन है जो अटल रह पाया जिंदगी भर, अटल बनकर वो जिंदगी को पा गया। ओम शांति।
रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीट कर लिखा, ये सप्ताह दुख भरा रहा। भारत के अच्छे नेताओं में से एक अटल बिहारी वाजपेयी का जाने से हृदयविदारक है।
No comments found. Be a first comment here!