कोलकाता, 24 मई, (वीएनआई) आईपीएल 8 में रविवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले जा रहे टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिमंस (68) और रोहित (50) की शतकीय साझेदारी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग को जीत के लिए 203 का लक्ष्य दिया।
इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग के कप्तान धोनी ने टॉस जीता और मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया। मुंबई इंडियंस ने अच्छी शुरुवात करते हुए पहले पावरप्ले 6 ओवर तक रोहित शर्मा और सिमंस की अर्धशतकीय साझेदारी की बदौलत 61/1 रन बना लिए थे। मैच के पहले ही ओवर में नेहरा की गेंद पर पार्थिव रन चुराने के लिए दौड़े लेकिन डूप्लेसी के थ्रो पर रनआउट होकर पवेलियन लौट गए ।
पॉवरप्ले के बाद दोनों ही बल्लेबाज़ों ने आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 10.1 ओवर में टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया था । दूसरे विकेट के लिए रोहित और सिमंस के बीच शतकीय साझेदारी को तोड़ने के लिए 12 वे ओवर में कप्तान धोनी ने अपने भरोसेमंद गेंदबाज ब्रावो को गेंदबाज़ी सौंपी और ब्रावो ने 119 रन की इस साझेदारी को तोड़ते हुए कप्तान रोहित शर्मा को अर्धशतक बनते ही 50 के योग पर जडेजा द्वारा कैच आउट करवाकर पवेलियन भेज दिया था। रोहित ने 26 गेंद में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से शानदार पारी खेली । अगले ही ओवर में परिवर्तन गेंदबाज के रूप में स्मिथ ने स्मिन्स की शानदार पारी को 68 के योग पर गिल्लियां उड़ा कर समाप्त कर दिया । सिमंस ने 45 गेंद में 8 चौके और 3 छक्के की मदद से शानदार पारी खेली।
उसके बाद चौथे विकेट के लिए रायडू और पोलार्ड के बीच 71 रन की साझेदारी को मोहित शर्मा ने तोडा और पोलार्ड को 36 रन पर पवेलियन भेज दिया था और पंड्या को शून्य पर आउट कर ब्रावो ने अपना दूसरा विकेट हासिल किया। अंत में रायडू के नाबाद 36 और हरभजन के 6 रन की बदौलत मुंबई ने निर्धारित ओवर में 202/5 रन बनाकर चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत के लिए 203 का लक्ष्य दिया। चेन्नई की तरफ से ने ब्रावो ने 2/36, स्मिथ ने 1/17, और मोहित ने 1/38 विकेट लिया।