नई दिल्ली, 11 मार्च, (वीएनआई) दो दिवसीय मॉरीशस दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी को मॉरीशस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन' से सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान को पाने वाले प्रधानमंत्री मोदी पहले भारतीय बन गए हैं।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने आज यह घोषणा पोर्ट लुईस में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में की, जहां भारतीय समुदाय के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियों और भारत-मॉरीशस के गहरे संबंधों को भी सराहा गया। यह सम्मान भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रिश्तों की मजबूती का प्रमाण है।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय राजकीय यात्रा के लिए मॉरीशस पहुंचे हैं। इस यात्रा के दौरान वह कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
No comments found. Be a first comment here!