नई दिल्ली, 16 फरवरी, (वीएनआई) पुलवामा हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शीर्ष इंटेलीजेंस अधिकारियों ने आज मुलाकात की है।
गृहमंत्री ने अधिकारियों से हमले में पाक के हाथ होने को लेकर एक डोजियर तैयार करने को कहा है। इस हमले के बाद राजनाथ सिंह ने इसके पीछे पाक का हाथ होने की बात कही है। उन्होने जम्मू-कश्मीर में कुछ तत्वों के सीमापार से आतंक फैलाने वाले लोगों और आईएसआई से मिले होने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार सीमा पार से जम्मू-कश्मीर में आतंक को फैलाने वाले लोगों के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होने दिए जाएंगे। गौरतलब है जम्मू कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले पर हमले में और इसमें 40 जवानों के शहीद होने के बाद के हालात पर ये बैठक हुई है।
No comments found. Be a first comment here!