नई दिल्ली, 2 सितम्बर (वीएनआई)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वियतनाम की द्विपक्षीय यात्रा पर रवाना हो गए।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, द्विपक्षीय व बहुपक्षीय कूटनीति को मजबूत करने के लिए पूरब की यात्रा। प्रधानमंत्री वियतनाम के लिए और चीन में जी-20 में हिस्सा लेने के लिए रवाना।
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को वियतनाम के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे, जिनमें वियतनामी कम्युनिस्ट पार्टी के गुएन फू त्रोंग, राष्ट्रपति त्रान दई क्वोंग, प्रधानमंत्री गुएन शुआन फुक तथा अध्यक्ष गुएन थी किम गान शामिल हैं। मोदी दिन में बाद में चीन के हांगझू के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां चार व पांच सितंबर को वह जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।