नई दिल्ली, 05 अक्टूबर, (वीएनआई) भारत दौरे पर आये रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हैदराबाद हाउस में मुलाकात हो रही है। इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं की ओर से ज्वॉइन्ट स्टेटमेंट जारी किया जाएगा।
इस स्टेटमेंट के बाद ही पता लग पाएगा कि भारत और रूस के बीच एस-400 एयर एंड मिसाइल डिफेंस सिस्टम की डील पर मोहर लग पाई है या नहीं। मोदी और पुतिन की मुलाकात 19वें भारत-रूस सालाना शिखर सम्मेलन के तहत हो रही है। वहीं अमेरिका की तरफ से इस डील को लेकर पहले ही प्रतिबंधों की धमकी दी जा चुकी है। गौरतलब है दोनों नेताओं के बीच हैदराबाद हाउस में जारी मुलाकात में सिर्फ कुछ अधिकारी ही मौजूद हैं। सूत्रों के अनुसार मोदी और पुतिन इस द्विपक्षीय मुलाकात में परमाणु, रक्षा और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद एक प्रतिनिधि स्तर की वार्ता होगी। इस वार्ता में दोनों नेता व्यापार, आर्थिक संबंध, ऊर्जा और दोनों देशों के नागरिकों के बीच आपसी संपर्क बढ़ाने पर चर्चा कर सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!