नई दिल्ली, 15 अप्रैल, (वीएनआई) पुलवामा आतंकी हमले और बालाकोट एयर स्ट्राइक पर लगातार हो रही सियासत के बीच तीन राज्यों के पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी ने विवादित बयान दिया है।
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने दावा किया कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुआ आतंकी हमला प्रधानमंत्री मोदी की एक साजिश थी। उन्होंने कहा ये हमला आपने प्लान करके करवाया ताकि आपको मौका मिल सके, लेकिन जनता सब समझती है। उन्होंने कहा, अगर मोदी जी चाहते हैं कि 42 जवानों की हत्या करके, वह उनकी चिताओं की राख से अपना राजतिलक कर लें, तो जनता ऐसा नहीं करने देगी।
गौरतलब है लोकसभा चुनाव 2019 में पुलवामा आतंकी हमले और बालाकोट एयर स्ट्राइक पर जमकर सियासत हो रही है। एक तरफ बीजेपी बालाकोट एयर स्ट्राइक की बात छेड़ पीएम मोदी की तारीफ कर रही है। तो दूसरी तरफ, कई विपक्षी दलों ने बालाकोट एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या और इस ऑपरेशन का सबूत मांगा जिसपर सियासत गरमाती रही है।
No comments found. Be a first comment here!