वाराणसी, 08 मार्च, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने उत्तर प्रदेश के दौरे पर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में 'काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर' की आधारशिला रखी। उन्होंने कुदाल चलाकर शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भोले बाबा ने तय किया होगा कि बेटे बातें बहुत करते हो यहां आओ और कुछ करके दिखाओ और आज भोले बाबा के आशीर्वाद से वो सपना पूरा हो रहा है। सदियों से ये स्थान दुश्मनों के निशाने पर रहा है, कितनी बार ध्वस्त हुआ, अपने अस्तित्व के बिना जिया। इसके बावजूद यहां की आस्था ने इसे पुनर्जीवित किया और ये क्रम सदियों से चल रहा है। उन्होंने कहा काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर करोड़ों देशवासियों की आस्था का स्थल है, लोग यहां इसलिए आते हैं कि काशी विश्वनाथ के प्रति उनकी अपार श्रद्धा है, उनकी आस्था को अब बल मिलेगा।
गौरतलब है आगामी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री मोदी अपने सियासी यूपी दौरे में वाराणसी, कानपुर और गाजियाबाद में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से इस दौरे की शुरुआत कर प्रधानमंत्री मोदी दोपहर को गाजियाबाद पहुंचेंगे, जहां हिंडन एयरबेस से घरेलु उड़ान सेवा और गाजियाबाद मेट्रो सर्विस का लोकार्पण करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!