नई दिल्ली, 27 जनवरी, (वीएनआई) दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में एक चुनावी जनसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज शाहीन बाग में भड़काऊ भाषण देने वाले शरजील इमाम को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर हमला बोला है।
अमित शाह ने दिल्ली के रिठाला में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, मैं आज केजरीवाल से कहना आया हूं। केजरीवाल जी मैं पानी के लिए बोलता हूं, तुरंत ट्वीट कर देते हो। स्कूल के लिए बोलता हूं, तुरंत ट्वीट कर देते हो। बस के लिए बोलता हूं, तुरंत ट्वीट कर देते हो। सीसीटीवी के लिए बोलता हूं, तुरंत ट्वीट कर देते हो।' उन्होंने आगे पूछा, 'तनिक आज भी मेरे सवाल के जवाब में ट्वीट कर देना। केजरीवाल जी मैं पूछना चाहता हूं कि आप भारत माता के टुकड़े करने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग को जेल में डालने की परमिशन दे रहे हो या नहीं? जरा एकबार दिल्ली की जनता को यह बताइए?
अमित शाह ने आगे कहा कि केंद्र सरकार के कहने पर शाहीन बाग में भड़काऊ भाषण देने वाले शरजील इमाम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने आगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से हमलावर अंदाज में पूछा कि वह भारत के टुकड़े करने की बात करने वालों को जेल में डालने की अनुमति दे रहे हैं या नहीं? वह शरजील को अरेस्ट करने के पक्ष में हैं या नही? गौरतलब है कि शरजील ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए 'पूर्वोत्तर को भारत से काटने की बात' कही थी जिसके बाद उसके खिलाफ देशद्रोह का केस किया गया है और विभिन्न राज्यों की पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
No comments found. Be a first comment here!