नई दिल्ली, 27 मई (वीएनआई)| प्रधानमंत्री मोदी ने आज दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पहले चरण का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने इस पर एक खुली जीप में सफर किया। पहले चरण के तहत 14 लेन वाले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की लागत 842 करोड़ रुपये है। पूरी परियोजना की लागत 7,500 करोड़ रुपये है।
परियोजना के पूरे होने के बाद दिल्ली से मेरठ की दूरी मात्र 60 मिनट में तय होने लगेगी। प्रधानमंत्री का रोड शो एक्सप्रेसवे के पहले चरण के शुरुआती स्थान निजामुद्दीन पुल पर शुरू हुआ। यह परियोजना 82 किलोमीटर की है जिसमें पहले 27.74 किलोमीटर का एक्सप्रेसवे 14 लेन का है जबकि शेष एक्सप्रेसवे छह लेन का है।
एक्सप्रेसवे पर छह किलोमीटर का सफर करने के बाद मोदी 11,000 करोड़ रुपये से बने कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेसवे (पूर्वी परिधीय एक्सप्रेसवे) का उद्घाटन करने के लिए बागपत के लिए रवाना हो गए। पूर्वी परिधीय एक्सप्रेसवे से हरियाणा में कुंडली और पलवल के बीच की दूरी चार घंटों से घटकर 72 मिनट रह जाएगी। इस पर चार मेगावाट क्षमता के आठ सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित हैं।
No comments found. Be a first comment here!