लखनऊ, 10 मार्च, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद भाजपा के योगी आदित्यनाथ ने कहा जनता ने परिवारवाद और वंशवाद को तिलांजलि दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीत की खुशी के बाद लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यूपी की जनता का आभार जताया। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को इस जीत के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि लोगों ने परिवारवाद, वंशवाद को इस चुनाव के जरिए करारा जवाब दिया है। योगी ने कहा की यूपी देश की आबादी का सबसे बड़ा राज्य है। यूपी पर सबकी निगाहें थी। बीजेपी और उनके सहयोगी दल ने यूपी में प्रचंड बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाने जा रही है।
No comments found. Be a first comment here!