नई दिल्ली, 30 नवंबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर सिक्स लेन प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर विशेष विमान से वाराणसी हवाई अड्डे पहुंचे। जहाँ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दौरे के दौरान सबसे पहले सिक्स लेन रोड प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया, जो प्रयागराज के हंडिया से वाराणसी के राजातालाब तक है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुरु नानक जयंती और देव दीपावली के मौके पर वाराणसी की मूलभूत सुविधाओं में सुधार हो रहा है। इससे वाराणसी के साथ ही प्रयागराज को भी फायदा होगा। पिछले वर्षों में काशी के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ, अब हम यहां कनेक्टिविटी पर किए गए कार्यों का लाभ देख सकते हैं। पीएम के मुताबिक नए राजमार्ग, फ्लाईओवर, ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए सड़कों का चौड़ीकरण वाराणसी और इसके आसपास के इलाके किया जा रहा है। उन्होंने साथ ही कहा कि जब किसी क्षेत्र में कनेक्टिविटी में सुधार होता है, तो इससे वहां के किसानों को भी लाभ होता है। गौरतलब है इस कार्यक्रम के बाद वह देव दीपावाली कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। साथ ही राजघाट पर पहला दीया जलाएंगे।