नई दिल्ली, 27 जून, (वीएनआई) जम्मू एयरपोर्ट पर विस्फोट मिलने की खबर और विस्फोट से हुई आवाज के बाद आस-पास हड़कंप मच गया। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि हम मामले की जांच कर रहे हैं।
प्राप जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में विस्फोट की आवाज सुनाई दी है, जिसके बाद मौके पर फॉरेंसिंक टीम पहुंची है। हालांकि विस्फोट से किसी तरह का नुकसान हुआ है या नहीं। फॉरेंसिक टीम इसकी जांच कर रही है। वहीं भारतीय वायुसेना की ओर से कहा गया है कि इस विस्फोट में किसी भी उपकरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, सिविल एजेंसीज के साथ मिलकर इस मामले की जांच की जा रही है। वहीं जम्मू कश्मीर के नरवाल इलाके में पुलिस ने एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है, उसके बाद से 5 किलोग्राम आईईडी बरामद हुआ है।