अहमदाबाद, 02 अक्टूबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर आज अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट में देश को खुले में शौच से मुक्त का ऐलान किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने गांधी के जन्म 150 साल पूरे होने पर 150 रुपये के चांदी के सिक्के जारी किए। प्रधानमंत्री ने कहा कि, आप सबने जिस तरह से पुरुषार्थ किया है, बापू का सपना साकार करने के लिए मेहनत की है। मैं आप सबको नमन करता हूं। देशभर से जो सरपंच आए हैं, आपलोग गरबा देखने गए या नहीं? बापू की जयंती का उत्सव तो पूरी दुनिया मना रही है। कुछ दिन पहले संयुक्त राष्ट्र ने डाक टिकट जारी किया और आज यहां भी डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया गया।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि बापू ने स्वच्छाग्रह और सत्याग्रह को नया रूप दिया था। यह हम सबके लिए खुशी का मौका है। आज ग्रामीण भारत ने खुद को खुले से शौच मुक्त कर लिया है। यह सफलता की बात है, सभी सरपंचों, स्वच्छाग्रहियों को बधाई देता हूं। मुझे लग रहा है कि इतिहास अपने आप को दोहरा रहा है, जिस तरह से बापू के आह्वान पर देश वासी सत्याग्रह के लिए आगे आए थे, उसी तरह स्वच्छाग्रह के लिए करोड़ों भारतवासी आगे आए हैं। प्रधानमंत्री ने आगे कहा स्वच्छ भारत के लिए निरंतर हमारा प्रयास जारी है। जलजीवन मिशन से लोगों को अब जोड़ना है। सरकार ने 'जल जीवन मिशन' पर साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा साल 2022 तक हमने सिंगल यूज प्लास्टिक से देश को मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। करोड़ों लोगों ने सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग नहीं करने का भी फैसला किया है।
No comments found. Be a first comment here!