नई दिल्ली, 13 अप्रैल, (वीएनआई) दिल्ली के मायापुरी में सीलिंग की कार्रवाई के लिए पहुंची टीम के विरोध के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने व्यापारियों पर लाठीचार्ज कर दिया।
एक जानकारी के अनुसार शुरू में यहां के लोगों ने कार्रवाई के विरोध में तोड़फोड़ की और सालिंग करने आई टीम को दौड़ा लिया। जिसके बाद में सुरक्षा बलों और दिल्ली पुलिस ने लाठीचार्ज किया और व्यापारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें पुलिस और आईटीबीपी के जवान व्यापारियों को बुरी तरह पीटते दिख रहे हैं। लाठीचार्ज में कई लोगों के घायल हुए हैं। गौरतलब है मायापुरी स्थित दिल्ली बड़ी कबाड़ मार्केट में एनजीटी के ऑर्डर पर एमसीडी के कर्मचारी 850 फैक्ट्रियों को सील करने पहुंचे थे।
No comments found. Be a first comment here!