नयी दिल्ली,3 जुलाई(शोभनाजैन/वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपने मंत्रिमंडल का चर्चित विस्तार और फेरबदल करेंगे.ताजा खबरो के अनुसार यह विस्तार और फेरबदल बड़े होने के संकेत है जिसमे १२ नये मंत्री शामिल हो सकते है,कुछ बड़े मंत्रालयो मे भी बड़े फेरबदल हो सकता है, कुछ मंत्रियो की पदोन्नति हो सकती है जबकि छह सात मंत्रियो का मंत्रिंंमडल् ्से पत्ता साफ हो सकता है. कल सुबज 11 बजे राष्ट्रपति भवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. सरकार के प्रधान प्रवक्ता फ्रैंक नोरोन्हा ने आज ट्वीट किया कि ‘‘मंत्रिमंडल का विस्तार' कल सुबह 11 बजे होगा.
पदोन्नति की संभावना वाले मंत्रियो मे सर्व श्री पीयूष गोयल,जयंत सिन्हा, निर्मला सीतारमन,धर्मेन्द्र प्रधान और मुखतार अब्बास नक्वी का नाम लिया जा रहा है.वित्त् मंत्री अरूण जेटली को भी कानून मंत्री सदा नंद गौड़ा की जगह कानून मंत्रालय का अतिरिक्त ्कार्य दिया जा सकता हैजबकि छह सात मंत्रियो का मंत्रिमंडल से पत्ता साफ किया जा सकता हैं. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले बारह सांसदो के नाम लगभग तय किए जा चुके हैं. उत्तर प्रदेश और पंजाब के अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए इन दो राज्यो पर इस विस्तार मे खास ध्यान दिया जा रहा हैं. वर्ष मई २०१४ मे बने यह मोदी मंत्रिमंडल का यह दूसरा विस्तार है
चर्चा है कि मंत्रियों के दो साल के कामकाज की रिपोर्ट के आधार पर किए जा रहे इस बदलाव के दौरान कैबिनेट में कई पुराने चेहरे हटाये जा सकते है सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल में पुरुषोत्तम रुपाला, रामदास अठावले, अनुप्रिया पटेल, अजय टम्टा, कृष्णा राज, एसएस अहलूवालिया, महेंद्रनाथ पांडे, अर्जुन राम मेघवाल,पीपी चौधरी को शामिल किया जा सकता है. जिन कुछ कुछ मंत्रियों को पीएम मोदी कैबिनेट से पत्ता भी साफ् हो सकता हैं उनमे मानव संसाधन राज्य मंत्री रामशकंर कठेरिया और पंचायती राज, रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री निहालचंद ्हो सकते है.इन नामो मे अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला का नाम भी आ रहा है, जिन्हे किसी राज्य मे राज्यपाल बनाये जाने की चर्चा है.
सूत्रो के अनुसार भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने फोन करके उन नेताओं को जानकारी दी जिन्हें कैबिनेट में जगह दी जाएगी. इस खबर के बाद आज सुबह शाह से उनके आवास पर नेता एसएस अहलूवालिया , विजय गोयल पार्टी और एमजे अकबर पहुंचे. इनके अलावा अनुप्रिया पटेल, अनिल माधव दवे, महेंद्रनाथ पांडे और पीपी चौधरी ने भी शाह से मुलाकात की है. आज शाम अमित शाह संभावित मंत्रियों से चाय पर मुलाकात कर सकते हैं
पीएम मोदी के अफ्रीका दौरे के पहले मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा रहा है जिसके बारे में राष्ट्रपति भवन को सूचित कर दिया गया है.
अगले साल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र फोकस इन राज्यों में होगा. लंबे समय से मोदी कैबिनेट में विस्तार के कयास लगए जा रहे थे. इसे लेकर पिछले हफ्ते ही मोदी और शाह के बीच 5 घंटे की मैराथन बैठक भी हुई थी. इसके अलावा खुद पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों के साथ बैठक कर उनका रिपोर्ट कार्ड मांगा और उनके कामों की समीक्षा की. खबर है कि इसी आधार पर अब कैबिनेट में फेरबदल होगा.
कैबिनेट में फेरबदल का फैसला पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लिया है जिसपर आरएसएस नेताओं ने मुहर लगा दी है. बताया जाता है कि सरकार ने संघ प्रमुख से नए मंत्रियों के नाम पर विचार विमर्श कर लिया है.इसी बीच मंत्रि मंडल के विस्तार के साथ साथ संगठन मे भी फेरबदल कियेजाने की खबर हैआज श्री शाह संगठन मे फेरबदल के लिये पार्टी के नेताओ के साथ चर्चा कर रहे है.वी एन आई