नई दिल्ली, 28 फरवरी, (वीएनआई)
1. आईसीसी वर्ल्डकप में में कल दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए 19 वे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान डिविलियर्स के शानदार शतक की बदौलत वेस्टइंडीज को 257 रन से हरा दिया।
2. दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान डिविलियर्स ने कल वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्डकप का दूसरा सबसे तेज़ शतक 52 गेंद में लगाया, वर्ल्डकप का सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड 51 गेंद में आयरलैंड के केविन ओ ब्रेन के नाम है।
3. भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट की वजह से आज यूएई के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे उनकी जगह स्टुअर्ट बिन्नी या भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया जा सकता है।
4. रणजी ट्रॉफी में खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु और महाराष्ट्र के बीच तीसरे दिन तमिलनाडु की पहली पारी 549 रन बनाकर सिमट गई, जवाब में दिन का खेल ख़त्म होने तक महाराष्ट्र ने 110/1 रन बना लिए थे।
5. हीरो ऑक्सफोर्ड वुमेन प्रो गोल्फ चैम्पियनशिप में भारत की महिला गोल्फ खिलाडी स्मृति मेहरा ने हीरो वुमेन प्रोफेशनल गोल्फ टूर का छठा चरण जीत कर ख़िताब अपने नाम किया ।